शारदा रिपोर्टर मेरठ। शहर कांग्रेस कमेटी मेरठ द्वारा जिला अध्यक्ष अवनीश काजला व शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी के नेतृत्व में राहुल गांधी के 54वे जन्मदिन को धूमधाम से मना कर उनकी दीघार्यु की कामना की। कांग्रेस कार्यालय बुढ़ाना गेट पर कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने वृक्षारोपण किया।
जिला अध्यक्ष अवनीश काजला जिला ने कहा कि राहुल गांधी ने बाल अवस्था में ही अपनी दादी और पिता को देश के लिए बलिदान होते हुए देखा है, उनमें व उनके परिवार में राष्ट्रभक्ति कूट-कूट कर भरी हुई है।
शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने कहा कि राहुल जी ने 2004 में राजनीति में प्रवेश किया और अमेठी निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार लोकसभा सदस्य बने। राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है और भारतीय राजनीति में एक प्रमुख व्यक्ति बने हुए हैं। प्रदेश सचिव रंजन शर्मा ने कहा कि भारत की राजनीति में राहुल गांधी ही एक मात्र ऐसे नेता है।
प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर, धूम सिंह गुर्जर, सतीश शर्मा, ठाकुर तेजवीर सिंह, दो बबीता गुर्जर, सुनीता मंडल, विनोद सोनकर, केडी शर्मा, नईम राणा, यासर सैफी, अनिल प्रेमी, फुरकान अंसारी, दुष्यंत सागर, सचिन शर्मा, अंसार अहमद, पीयूष रस्तोगी,मुनफेड अली, मोहम्मद शाकिर, सेवादल अध्यक्ष अमित गोयल, कपिल शर्मा,आदि उपस्थिति रहे।