शारदा रिपोर्टर मेरठ। जानी थाना क्षेत्र स्थित गंगनहर पर एक अजगर ने वहां मौजूद बंदर को निकाल लिया जिसके चलते क्षेत्र वासियों में हड़कंप और दहशत का माहौल बन गया। क्षेत्र के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वन विभाग की टीम को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और अजगर की तलाश कर रही है।
जानी क्षेत्र की गगनहर पर बृहस्पतिवार को एक अजगर ने वहां मौजूद बंदर को निकाल लिया। आसपास के लोगों में अजगर को देखकर हड़कंप और दहशत पनप गई। जिसके बाद क्षेत्र के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और वन विभाग की टीम को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। वन विभाग की टीम अजगर की तलाश कर रही है।