Pushpa 2: The Rule: पुष्पा 2 द रूल इस साल की सबसे ज्यादा प्रतिक्षित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म के साथ नेशनल अवॉर्ड विजेता अल्लू अर्जुन अपने अनोखे और यादगार किरदार पुष्पराज संग वापसी के लिए तैयार हैं। इस फिल्म को लेकर मेकर्स भी दर्शकों का उत्साह बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे, यही वजह है कि लोगों के बीच बेकरारी दिन-ब-दिन बढ़ रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं। जी हां, इसने 1085 करोड़ रुपये का टोटल प्री-रिलीज कलेक्शन अपने नाम कर लिया है।