शारदा रिपोर्टर मेरठ। बीती 28 जनवरी को जिला अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर भीमपुर में संविधान निमार्ता बाबा साहब डा. आंबेडकर जी की प्रतिमा को पुलिस द्वारा हटाए जाने एंव दलित समाज के निर्दोष लोगों पर बलपूर्वक लाठीचार्ज कर निर्दोष दलित समाज के लोगों पर निराधार (झूठे) नुकदमे दर्ज करने के विरोध में गुरुवार को बहुजन जनता दल (खोड़ावाल) पार्टी के दर्जनों सदस्य कलेक्ट्रेट पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि भाजपा शासन (उतर प्रदेश) में बलात्कार, दलित समाज के युवकों की हत्याएं, गरीब व निर्धनों की साथ सामूहिक निर्मम हत्याये होना, भू-माफियाओं के पर जबरन कब्जा करना, परम पूज्य बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करना जैसी घटनायें निरंतर दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। जिसका उदाहरण 28 जनवरी की घटना है। जहां अलीगढ़ के गांव इब्राहिमपुर-भीमपुर में स्थापित संविधान निमार्ता बाबा साहब डा. भीमराव अबेडकर जी की प्रतिमा को जातिवादी मानसिकता से ग्रस्त लोगों के विरोध पर पुलिस प्रशासन द्वारा हटा दिया गया।
आरोप लगाया कि जब दलित समाज के लोगों ने इस मामले में अपनी बात रखते हुए धरने पर बैठे तो उनका उत्पीड़न किया गया। मौके का फायदा उठाकर जातिवादी मानसिकता रखने वाले असामाजिक तत्वों ने रोड पर खड़ी पुलिस व अन्य लोगों की गाड़ियों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी और पुलिस की ओर से निर्दोष दलित समाज के लोगों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। जिसे दलित समाज किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। इसलिए इस मामले में सरकार निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई करे और दलित समाज के लोगों पर दर्ज मुकदमा वापस लिए जाए।