Home उत्तर प्रदेश Meerut बांग्लादेश के खिलाफ धरना-प्रदर्शन: महावीर यूनिवर्सिटी ने भी धरने में हिस्सा लिया

बांग्लादेश के खिलाफ धरना-प्रदर्शन: महावीर यूनिवर्सिटी ने भी धरने में हिस्सा लिया

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ । बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में शनिवार को सर्व हिंदू समाज के द्वारा मेरठ में विराट धरना-प्रदर्शन में हज़ारो की संख्या में महावीर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, छात्रों और समस्त स्टाफ ने हिस्सा लिया। इस दौरान महावीर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राए और शिक्षक भी शामिल हुए।

बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय और स्कूल के छात्र एकत्र होकर पैदल मार्च करते हुए कमिश्नरी पहुंचे। प्रदर्शन में शामिल महावीर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति यश कौशिक ने कहा कि हम यहां एकत्र हुए है क्योंकि बांग्लादेश में हमारे भाई बहनों पर अत्याचार हो रहे है और धर्म के नाम पर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। हम यहां से केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हैं और इस मुद्दे पर संसद में भी चर्चा की मांग करते हैं।

 

 

प्रदर्शन में शामिल छात्रों बताया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ आज हम यहाँ पर अकत्रित होके सरकार से उनके लिए एक ठोस कदम उठाने की अपेक्षा करते है क्युकी बांग्लादेश में हमारी बहनों और भाइयों को मारा जा रहा है। इसलिए हम चाहते है की सरकार उनके लिए कुछ करे और उनकी रक्षा के लिए कदम उठाए।

 

यह खबर भी पढ़िए-

बांग्लादेश के खिलाफ हिंदुओं ने किया विराट धरना-प्रदर्शन, पुलिस-प्रशासन रहा अलर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here