शारदा न्यूज़, मेरठ। आनुवंशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय प्रोफेसर राजीव कुमार वाष्णेय जो सीसीएसयू के पूर्व छात्र है का अभिनंदन किया गया। प्रो. राजीव को हाल ही में रॉयल सोसाइटी ऑफ लंदन का फैलो चुना गया है।
वह वर्तमान में निदेशक फूड पावर इंस्टीट्यूट मर्डोक विश्वविद्यालय, पर्थ, आस्ट्रेलिया ने कार्यरत है। रॉयल सोसाइटी लंदन का फैलो चुना जाना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है डो बाग का नाम तुमि। जीव प्रोद्योगिकी के बर्तमान के शीर्ष वैज्ञानिको में शुमार है। उनकी पीएचडी विवि के प्रोफेसर पी के गुप्ता के निर्देशन मे हुई। आज प्रोफेसर राजीव के अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता कुलपति संगीता शुक्ला ने की।
इस मौके पर महाराजा सुहैल देव राज्य यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर पी के शर्मा थे। प्रोफेसर एस एम गौरव ने परिचय कराया।