प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को दी महाकुंभ की बधाई

Share post:

Date:

  • जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे कुंभ मेला।

एजेंसी, नई दिल्ली: 12 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार प्रयागराज में महाकुंभ मेला लग चुका है। इसे लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। महाकुंभ की शुरूआत के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने इसे बेहद खास दिन करार दिया। उन्होंने कहा कि यह विशाल धार्मिक आयोजन भारत की कालातीत आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है।

 

13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ का विशाल आयोजन 26 फरवरी तक चलेगा। इसमें लगभग 40 से 45 करोड़ लोगों के शामिल होने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘पौष पूर्णिमा पर पवित्र स्नान के साथ ही आज से प्रयागराज की पुण्यभूमि पर महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। हमारी आस्था और संस्कृति से जुड़े इस दिव्य अवसर पर मैं सभी श्रद्धालुओं का हृदय से वंदन और अभिनंदन करता हूं। भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का यह विराट उत्सव आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे, यही कामना है।’

उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, ‘मुझे प्रयागराज में अनगिनत लोगों की चहल-पहल देखकर बहुत खुशी हो रही है, जो पवित्र स्नान कर रहे हैं और आशीर्वाद ले रहे हैं। सभी तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को शानदार प्रवास की शुभकामनाएं। पीएम मोदी ने एक और ट्वीट में कहा, ‘भारतीय मूल्यों और संस्कृति को संजोने वाले करोड़ों लोगों के लिए यह एक बहुत ही खास दिन है! महाकुंभ 2025 प्रयागराज में शुरू हो रहा है, जो आस्था, भक्ति और संस्कृति के पवित्र संगम में अनगिनत लोगों को एक साथ लाएगा। महाकुंभ भारत की शाश्वत आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है और आस्था और सद्भाव का जश्न मनाता है।

 

यह खबर भी पढ़िए-

Mahakumbh 2025 Updates: आस्था के महाकुंभ में श्रद्धा की डुबकी, उमड़ा भक्तों का सैलाब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...

मेरठ: दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, हुआ पथराव, जांच में जुटी पुलिस

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट स्थित शाहजहां कॉलोनी में...