नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन कर दिया है। मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में गगनगीर और सोनमर्ग के बीच दो लेन की सड़क सुरंग 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई गई है। इसमें आपात स्थिति के लिए समानांतर 7.5 मीटर चौड़ा निकास मार्ग भी है। समुद्र तल से 8,650 फुट की ऊंचाई पर स्थित यह सुरंग भूस्खलन और हिमस्खलन वाले मार्गों से हटकर लेह के रास्ते श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सभी मौसम में संपर्क को बढ़ाएगी।
टनल क्षेत्र के पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा टीम, जिसमें एसपीजी के अधिकारी शामिल हैं, उन्होंने उद्घाटन स्थल पर जिम्मेदारी संभाल ली है। संवेदनशील स्थानों पर शार्पशूटर्स तैनात किए गए हैं और ड्रोन के माध्यम से हवाई व तकनीकी निगरानी की जा रही है। ये टनल लद्दाख को पूरे साल सड़क मार्ग से जोड़ने के साथ-साथ देश की रक्षा जरूरतों और क्षेत्रीय विकास में अहम भूमिका निभाएगी।
यह परियोजना सोनमर्ग को साल भर घूमने लायक जगह में बदलेगी जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे शीतकालीन पर्यटन और स्थानीय आजीविका को बढ़ावा मिलेगा। जोजिला टनल, जिसके 2028 तक पूरा होने की उम्मीद है, के साथ यह रास्ते की लंबाई को 49 किमी से घटाकर 43 किमी कर देगी और गाड़ियों की गति को 30 किमी/घंटा से बढ़ाकर 70 किमी/घंटा कर देगी, जिससे श्रीनगर घाटी और लद्दाख के बीच निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी।