नमो भारत और मेट्रो के संचालन की तैयारी तेज

Share post:

Date:

  • टैरिफ तय करने का भी काम शुरू।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर मेरठ में नमो भारत और मेट्रो के संचालन की तैयारी तेज हो गई है। इसके लिए एनसीआरटीसी की ओर से टैरिफ तय करने का भी काम शुरू कर दिया गया है। माना जा रहा है कि, इस महीने के अंत तक अथवा मार्च तक मेट्रो के सफर के लिए किराया तय कर दिया जाएगा। एनसीआरटीसी के अधिकारियों के अनुसार प्रक्रिया चल रही है।

मेरठ में रैपिड रेल कॉरिडोर के एक ही ट्रैक पर नमो भारत ट्रेन और मेट्रो का संचालन होना है। इसके लिए नमो भारत का शताब्दीनगर और मेट्रो का ब्रहमपुरी स्टेशन तक ट्रायल चल रहा है। एनसीआरटीसी की ओर से तैयारी चल रही है कि, पहले चरण में मार्च तक नमो भारत का संचालन शताब्दीनगर और मेट्रो का संचालन ब्रहमपुरी स्टेशन तक प्रारंभ किया जाए। वैसे जून-2025 तक पूरे रैपिड रेल कॉरिडोर पर दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक संचालन की तैयारी है। मेरठ के पहले चरण के संचालन के लिए अब किराया तय करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

वहीं, मेरठ में पहले चरण में नमो भारत ट्रेन का संचालन मेरठ साउथ से शताब्दीनगर तक करीब छह किलोमीटर में होना है। वहीं, मेरठ मेट्रो के पहले चरण का संचालन मेरठ साउथ से ब्रहमपुरी स्टेशन तक करीब 7.5 किलोमीटर में होना है।

मेरठ देश का एकमात्र ऐसा शहर होने जा रहा है, जहां एक ही ट्रैक पर हाईस्पीड नमो भारत ट्रेन और मेट्रो दोनों का संचालन होगा। वहीं, चर्चा है कि मेरठ में मेट्रो का न्यूनतम किराया 15 से 20 रुपये और अधिकतम 80 से 100 रुपये रखे जाने का विचार किया जा रहा है। हालांकि आधिकारिक किराया चार्ट संचालन प्रारंभ होने से पहले घोषित होगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...

मेरठ: दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, हुआ पथराव, जांच में जुटी पुलिस

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट स्थित शाहजहां कॉलोनी में...