मेरठ। ललित कला विभाग मेरठ कालेज में कलश और रंगोली सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गयी। विभाग के अनेक छात्र छात्राओ ने प्रतिभाग किया।
कलश में प्रीति यादव प्रथम पुरस्कार,सलोनी सोम व टीया जादौन द्वितीय पुरस्कार और वंशिका व निकिता तृतीय पुरस्कार प्राप्त किए। वही पर रंगोली में प्रीति यादव व निकिता प्रथम पुरस्कार,पूजा सतिजा व वंशिका द्वितीय पुरस्कार और मानसी व शिवानी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किए। निर्णायक के रूप डाक्टर उषा किरन एवं डॉक्टर मधु बाजपेयी रही और संयोजक व विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर अमृत लाल ने सभी को धन्यवाद किया।