– जगद्गुरु सेवा समिति ने हवन-पूजन कर किया याद


शारदा न्यूज रिपोर्टर

मेरठ। पूज्य ब्रम्हलीन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी दिव्यानंद तीर्थ महाराज जी का प्रकाशोत्सव श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया।

इस मौके पर जगद्गुरु सेवा समिति मेरठ की ओर से शुभकामना बेंक्वेटहाल शास्त्री नगर में हवन के साथ पादुका पूजन किया गया। हवन के मुख्य यजमान मनोज सैन, मनोज गर्ग, अतुल गौर आदि रहे। इस अवसर पर स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ जी महाराज (भानुपूरा पीठाधीश्वर) ने गुरु के प्रति समर्पित भाव से वंदन और नमन करते हुए कहा की मनुष्य की प्रथम गुरु उसकी माता होती है। गुरु की महिमा अपार होती है उसका वर्णन नहीं किया जा सकता। गुरु के चरण दर्शन मात्र से ही मनुष्य मोह से विरक्त हो जाता है।

गुरुकृपा से ही मनुष्य का अज्ञानता दूर होती है और वह ज्ञानवान बनता है उसके अंदर का अहंकार अविवेक से उत्पन्न होता है और गुरुदेव के आशीर्वाद से ज्ञान की प्राप्ति होती है।
इस अवसर पर भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण को स्मरण करते हुए कहा कि राम का जीवन का अनुसरण करने से घर घर में राम और समाज राम में हो जाएगा। बच्चों को आरंभ से ही माता पिता व गुरु को प्रणाम करने का शिक्षा दें।

प्रकाशोत्सव पूजन में सुशील गर्ग, भाजपा नेता आलोक सिसोदिया, नवीन अरोरा, अंकुर गोयल, नरेंद्र राष्ट्रवादी आदि पूजन में उपस्थित रहे।

जगतगुरु सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. अतुल गौर, मनोज गर्ग विपिन रस्तोगी, अमित गर्ग संजय गोयल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here