– संतराम बीए की जयंती पर हुआ कवि सम्मेलन और युवा संवाद कार्यक्रम
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। कंकरखेड़ा स्थित शगुन फार्म हाउस में वरिष्ठ समाज सुधारक और जाति तोड़ो मंडल के संस्थापक संतराम बीए की जयंती पर कवि सम्मेलन और युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ओपी गोला ने कहा कि प्रजापति समाज को एकत्र होकर राजनितिक, सामाजिक शैक्षिक और आर्थिक रूप से मजबूत होने कि आवश्यकता है।
विशिष्ट अतिथि शहीद रामचंद्र विद्यार्थी के पौत्र संजय प्रजापति ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने देवरिया जिले मे शहीद रामचंद्र विद्यार्थी जी के संग्रहालय के निर्माण की घोषणा की थी, परंतु अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह कार्य समय से पूर्ण नहीं हो पा रहा है, जिसकी हमें बहुत टीस है। इसलिए सरकार से अनुरोध है की शीघ्र इस विषय को गंभीरता से लें।
प्रखर शिक्षाविद कंवल किशोर ने संतराम बीए के जीवन और संघर्ष पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि उन्होंने सामाजिक भेदभाव को दूर करने के लिए हमेशा संघर्ष किया। वरिष्ठ चित्रकार सुरेंद्र प्रजापति ने बताया कि नई संसद भवन मे बनाये चित्रों का चित्रण मे उनकी भी सहाभागिता थी।
कार्यक्रम मे उपस्थित युवाओं ने अपने अपने संवाद रखे तथा प्रजापति समाज की समस्याओ पर चिंतन किया। कवि के रूप मे वेद ठाकुर, दिव्यांश, अनुभव सिंह अनुभवी ने अपनी कविताओं से समाँ बांधा। कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्जुन प्रजापति और संचालन राकेश प्रजापति ने किया। कार्यक्रम के आयोजक इंद्रपाल सिंह बजरंगी ने सभी का स्वागत किया।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अरुण प्रजापति, इंदर प्रजापति, सुनील प्रजापति, खुशीराम, आर्यन प्रजापति, दीपक प्रजापति, आलोक प्रजापति, पंकज प्रजापति, बंटी प्रजापति, श्री सुनील प्रजापति, हीरालाल प्रजापति,, मनीष प्रजापति, सतीश प्रजापति आदि उपस्थित रहे।