– जैम्स एंड ज्वैलरी फेडरेशन मेरठ के संचालक मंडल की हुई बैठक


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। जैम्स एंड ज्वैलरी फेडरेशन मेरठ के संचालक मंडल ने जीजेईपीसी के पदाधिकारियों से झंडेवालान नई दिल्ली स्थित कार्यालय में मुलाकात की। पदाधिकारियों ने मेरठ में ज्वैलरी पार्क की स्थापना के लिए तैयार की गई पीपीटी को मीटिंग में प्रस्तुत किया। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई जी भी इस मीटिंग में सम्मिलित हुए।

अभी हाल में हुई भेंट में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने जीजेईपीसी के चैयरमैन विपुल शाह को निर्देशित किया था कि वह मेरठ ज्वैलरी पार्क की डीपीआर अपने निर्देशन में तैयार करायें। इसी क्रम में आज जीजेईपीसी के नेशनल चैयरमैन विपुल शाह के निदेर्शानुसार नई दिल्ली स्थित कार्यालय में मीटिंग आयोजित की गई।

इस मीटिंग में एमजीजेएफ द्वारा तैयार की गई पीपीटी में आवश्यक संशोधन करने के लिए जीजेईपीसी के प्रोजेक्ट हैड को जिम्मेदारी सौंपी गई, वह उसमें आवश्यकतानुसार संशोधन करके शीघ्र ही मेरठ जैम्स एंड ज्वैलरी फेडरेशन को भेज देंगे। यह भी तय हुआ कि इसके बाद किसी अन्तर्राष्ट्रीय प्रोफेशनल फर्म से इस ऊढफ को और विस्तृत रूप से तैयार कराया जाएगा ।

इस प्रतिनिधिमंडल में मेरठ जैम्स एंड ज्वैलरी फेडरेशन के डायरेक्टर प्रदीप कुमार अग्रवाल, विजयआनन्द अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, मनोज कुमार वर्मा, अंकित जैन सम्मिलित रहे। जीजेपीसी की ओर से केके दुग्गल, संजीव भाटिया, संजय मदन के साथ-साथ जीजेईपीसी के नार्दन रीजनल चैयरमेन अशोक सेठ इंडोनेशिया से एवं मुम्बई हैंड आफिस से प्रोजेक्ट डायरेक्टर सिद्धार्थ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस मीटिंग में शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here