दिल्ली में प्रदूषण का स्तर ‘बहुत खराब’, कई इलाकों में 300 के पार पहुंचा AQI

Share post:

Date:

HighLights-

  • अक्षरधाम के इलाके में AQI गिरकर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 334 पर पहुंच गया है। पूरे इलाके में स्मॉग की परत देखी गई।
  • इंडिया गेट और आसपास के इलाकों में AQI गिरकर 251 पर पहुंच गया,
  • ITO क्षेत्र के इलाकों में AQI गिरकर ‘खराब’ श्रेणी में 226 पर पहुंचा,
  • भिकाजी कामा प्लेस के इलाके में AQI गिरकर ‘खराब’ श्रेणी में 273 पर पहुंच गया,
  • AIIMS इलाके में AQI गिरकर ‘खराब’ श्रेणी में 253 पर पहुंच गया है।

Delhi Pollution: कई इलाकों में एक बार फिर प्रदूषण का स्तर ‘बहुत खराब’ स्तर का बना हुआ है, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, ‘खराब’ श्रेणी में आने वाला AQI लंबे समय तक हवा में रहने वाले अधिकांश लोगों को सांस लेने में तकलीफ़ का कारण बन सकता है। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं शनिवार सुबह दिल्ली के कई इलाके धुंध की चादर में लिपटे हुए नजर आए, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आईटीओ, भीकाजी कामा प्लेस और आनंद विहार क्षेत्र में धुंध में प्रदूषण का स्तर ‘बहुत खराब’ और ‘खराब’ श्रेणी में रखा गया है।

पीडब्ल्यूडी के वाहन राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में धूल प्रदूषण को कम करने के लिए जीआरएपी-1 के अनुपालन में पानी का छिड़काव कर रहे हैं। वहीं यमुना नदी भी दूषित होती जा रही है, कालिंदी कुंज में यमुना नदी के पानी के ऊपर झाग दिखाई दे रहा है।

हवा हुई ‘बहुत खराब’: आनंद विहार इलाके में कोहरे की घनी चादर छा गई है जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गिरकर 334 पर आ गया है जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा गया है। इसके अलावा, अक्षरधाम इलाके में 334, भीकाजी कामा प्लेस में धुंध की एक पतली परत छा गई जिससे यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक गिरकर 273 पर आ गया है, वहीं आईटीओ का एक्यूआई गिरकर 226 पर आ गया है। इसके अलावा इंडिया गेट का यु गुणवत्ता सूचकांक 251 भी दर्ज किया गया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, ‘खराब’ श्रेणी में आने वाला AQI लंबे समय तक संपर्क में रहने वाले अधिकांश लोगों को सांस लेने में तकलीफ़ का कारण बन सकता है, जबकि ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आने वाले लोगों को लंबे समय तक सांस संबंधी बीमारियों का ज़्यादा जोखिम होता है।

फिलहाल सुधार की उम्मीद नहीं: AQI स्केल वायु गुणवत्ता स्तरों को इस प्रकार वर्गीकृत करता है: 0-50 को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।

मौसम संबंधी पूर्वानुमान संकेत देते हैं कि आने वाले दिनों में प्रतिकूल मौसम की स्थिति बनी रहने की उम्मीद है और रविवार तक प्रदूषण का स्तर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि हवा की वर्तमान दिशा के कारण दिल्ली का तापमान इस समय सामान्य से अधिक बना हुआ है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Meerut Mahotsav: कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में समां बांधा

- मेरठ पब्लिक स्कूल के कार्यक्रमों की धूम रही, -...

मेरठ महोत्सव की भव्य शुरुआत, गणपति वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रान्तिधरा में पहली बार आयोजित हो...

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...