Meerut News: बदमाशों की कमर तोड़ेगी पुलिस, सत्यापन अभियान की शुरुआत

Share post:

Date:

  •  चलाया सत्यापन अभियान, दौराला से की गई शुरुआत।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। अपराध को समाप्त करने के चलते अब पुलिस ने बदमाशों का सत्यापन अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ बदमाशों के घरों पर जाकर उनके बारे में जानकारी जुटा रहे हैं और उनकी कमर तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। अभियान की शुरुआत दौराला थाना क्षेत्र के दो गांवों से कर दी गई है। अधिकारियों के आदेश पर अभियान पूरे जिले में चलाया जाएगा ताकि अपराध को समाप्त किया जा सके और अपराधियों को जेल में भेजा जा सके।

 

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मेरठ पुलिस ने अपराधियों के सत्यापन की शुरुआत दौराला थाना क्षेत्र के दो गांव से कर दी है। उन्होंने बताया कि मेरठ पुलिस जेल से छूटकर आए और गैंगस्टर, गुंडा एक्ट के बदमाशों का उनके घर-घर जाकर सत्यापन अभियान चला रही है। एसपी सिटी ने बताया कि जिले के सभी थानों की पुलिस को बदमाशों के सत्यापन करने का आदेश जारी कर दिया गया है उनका कहना है कि पुलिस छोटे-बड़े सभी अपराधियों का सत्यापन कर उनके रिकॉर्ड को अधिकारियों को सौंपेगी।

 

 

उन्होंने कहा कि अपराधियों के रिकॉर्ड संज्ञान में आने पर पुलिस उनकी गतिविधियों पर भी नजर बनाकर रखेगी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सत्यापन अभियान की शुरुआत से अपराध में तो कमी आनी ही है वही अपराधियों की पहचान कराकर उन्हें जेल भी भेजा जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शिक्षाविद् ताराचंद शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

शारदा रिपोर्टर मेरठ। कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन ने...

केएमसी अस्पताल के मालिक पर मानव अंग तस्करी का केस दर्ज

- महिला मरीज की चुपके से निकाल ली किड़नी,...