Casino busted in Meerut:– बीते दिनों मेरठ के हारमनी होटल में अवैध रूप से कैसिनो चलाने वाले मामले में आज (26 अक्टूबर) एसएसपी का कड़ा एक्शन देखने को मिला है। बता दें कि होटल में पुलिस की छापेमारी से पहले ही सूचना लीक करने के मामले में एसएसपी विपिन ताडा ने फूलबाग के चौकी प्रभारी और 2 सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है।

सोमवार को मेरठ के नामचीन होटल हारमनी में पुलिस को अवैध रूप से कैसिनों खिलाये जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद होटल पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को करीब 1.5 करोड़ के कॉईन बरामद हुए। वहां 100 टेबल पर कैसिनों खिलाये जा रहे थे। दिल्ली मुंबई से आयी हुई लड़कियां कैसिनों टेबल सजाकर गेम खिलवाया करती थीं।

पुलिस को सूचना मिली थी कि भारी संख्या में लोग वहां कैसिनों पर दाव लगा रहे हैं। लेकिन जब पुलिस ने छापा मारा तो, उससे पहले ही सूचना लीक होने के कारण बहुत सारे लोग होटल से निकल चुके थे। बता दें कि छापेमारी के लिए टीम में स्थानीय पुलिस पर शक होने के चलते उन्हें शामिल नहीं किया गया था। लेकिन फिर भी कहीं से सूचना लीक हो गयी थी। जिसके चलते आज एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए सूचना लीक करने पर फूलपुर चौैकी प्रभारी और दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है।

बता दें कि पुलिस ने होटल से रजिस्टर के रिकॉर्ड के आधार पर उन सभी लोगों के नाम की लिस्ट बनायी है जो होटल में कैसिनों खेलने आये थे। उनमें करीब 100 लोगों के नाम शामिल हैं। अब पुलिस उनकी डिटेल्स निकालकर उन्हें थाने में पेश होने के लिए नोटिस भेज रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here