शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट में पुलिस के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई। अधिकारियों ने शब-ए-बारात पर आतिशबाजी करने वालों पर सख्त कार्यवाही का आदेश जारी किया था। पुलिस तीन दिन से लगातार अलाउंस कर आतिशबाजी और स्टंट करने वालों पर मुकदमा लिखने की बात कह रही थी। वही इस्लामाबाद के निकट बुधवार को पीस पार्टी की एक मीटिंग की गई थी। मीटिंग में अधिकारियों ने आतिशबाजी करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी थी। लेकिन, उसके बाद भी आतिशबाजी करने वाले खुलेआम पुलिस के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए इस्लामाबाद में जमकर आतिशबाजी करते नजर आए। उन्हें पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है।