शारदा रिपोर्टर
मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र में रविवार रात गोकशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में एक गोकश के पैर में गोली लग गई, जबकि उसके साथी को दबोच लिया।
इंस्पेक्टर लोहियानगर ने बताया कि रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि घायल गोकश। बिजली बंबा स्थित एक खाली मकान में पशुओं का कटान किया गया है। मौके से कुछ अवशेष भी मिले। पुलिस ने इन आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। रविवार रात आरोपियों के क्षेत्र में होने की सूचना मिली। मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पुलिस ने दबिश डाली। जहां बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली गोकश सोनू के पैर में लग गई। वह लिसाड़ी गेट इलाके का रहने वाला है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरे बदमाश का नाम मेहराज निवासी जाकिस कॉलोनी है। वहीं इससे पूर्व बिजलीबंबा बाईपास के पास जंगल में पशु अवेशष मिलने पर लोगों के हंगामा किया था।