दौराला। दौराला थाने में 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम व आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में थाना प्रभारी विष्णु कौशिक ने 22 जनवरी को होने वाले भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सौहार्द व उत्सव की तरह मनाने की अपील की। कहा कि कोई भी माहौल बिगाड़ने का प्रयास ना करें। यदि किसी ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया, या फर्जी सूचना सोशल मीडिया के जरिए चलाई तो कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने गणमान्य लोगों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में यदि कोई संदिग्ध या असमाजिक तत्व माहौल बिगाड़ता दिखे तो पुलिस को सूचना दे। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि चुनाव नजदीक है। चुनाव के दौरान बहुत से लोग चुनाव की चर्चा करते करते झगड़ पड़ते है। यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस मौके पर राजेंद्र, निरंजन, उपेंद्र, शिव कुमार, हरपाल चौहान आदि मौजूद रहे।