नई दिल्ली। आज राज्यसभा (Rajya Sabha) की कार्रवाई के दौरान डेरेक ओ ब्रायन (Derek O’ Brien) समेत तमाम विपक्षी नेताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया। उन्होंने विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के मामले को लेकर सदन में खूब शोर मचाया। जिसके बाद राज्यसभा स्पीकर जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) भड़क उठे। आखिर में आग बबूला होकर उन्होंने कुर्सी छोड़कर जाने का फैसला किया।

संसद में फिर से विनेश फोगाट की अयोग्यता के मामले पर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान सभापति जगदीप धनखड़ ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन पर गुस्सा हो गए

पहलवान विनेश फोगाट की अयोग्यता के मामले पर संसद में गुरुवार फिर हंगामा हुआ। बढ़ते हुए हंगामे की वजह से सभापति जगदीप धनखड़ को भी अपनी चेयर से उठाना पड़ गया। इस दौरान राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन पर निशाना साधा।

सभापति जगदीप धनखड़ ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन को सदन के नियम के अनुसार आचरण करने को कहा। इस दौरान उन्होंने गुस्से में कहा, ‘आप चेयर पर चिल्ला रहे हैं। मैं इस व्यवहार की निंदा करता हूं। क्या कोई ऐसे आचरण को बर्दाश्त कर सकता है?’

 

 

साधा विपक्ष पर निशाना

जगदीप धनखड़ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ विपक्ष को लगा रहा है कि सिर्फ उन्हें ही दुख हुआ है। विनेश के लिए पूरे देश को दुःख हुआ है। हर कोई अपनी बात को रख रहा है। इस मुद्दे पर राजनीति करना विनेश का अपमान है। उसे अभी बहुत आगे जाना है।’

 

‘पूरा देश विनेश फोगट के साथ खड़ा है’: मंत्री जेपी नड्डा

राज्यसभा में विनेश फोगट पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “पूरा देश विनेश फोगट के साथ खड़ा है। पीएम मोदी ने कल उन्हें “चैंपियन ऑफ चैंपियंस” कहा और प्रधानमंत्री की आवाज 140 करोड़ लोगों की आवाज है। दुर्भाग्य से, हम इसे सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बांट रहे हैं। दुर्भाग्य से, विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है जिस पर वे चर्चा करना चाहते हों और जिसके लिए सत्ता पक्ष तैयार हो। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत सरकार, खेल मंत्रालय और आईओसी ने सभी मंचों पर समाधान की कोशिश की।

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के संन्यास पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “हमारा विनेश फोगाट से अनुरोध है कि विनेश जी सबकुछ खत्म नहीं हुआ है। खत्म तो उस दिन भी लगता था जब आपको जाने नहीं दिया जा रहा था। परिस्थितियां बदली और आप गई। आपने उसे हराया है जो 82 बाउट से नहीं हारी थी। आप हौसला रखिए देश आपके साथ है। एक बार फिर आप दुनिया के पहलवानों को चित करके तिरंगा लहराएंगी, पूरे देश की भावनाएं आपके साथ हैं। “

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here