नई दिल्ली। आज राज्यसभा (Rajya Sabha) की कार्रवाई के दौरान डेरेक ओ ब्रायन (Derek O’ Brien) समेत तमाम विपक्षी नेताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया। उन्होंने विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के मामले को लेकर सदन में खूब शोर मचाया। जिसके बाद राज्यसभा स्पीकर जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) भड़क उठे। आखिर में आग बबूला होकर उन्होंने कुर्सी छोड़कर जाने का फैसला किया।
संसद में फिर से विनेश फोगाट की अयोग्यता के मामले पर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान सभापति जगदीप धनखड़ ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन पर गुस्सा हो गए
पहलवान विनेश फोगाट की अयोग्यता के मामले पर संसद में गुरुवार फिर हंगामा हुआ। बढ़ते हुए हंगामे की वजह से सभापति जगदीप धनखड़ को भी अपनी चेयर से उठाना पड़ गया। इस दौरान राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन पर निशाना साधा।
सभापति जगदीप धनखड़ ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन को सदन के नियम के अनुसार आचरण करने को कहा। इस दौरान उन्होंने गुस्से में कहा, ‘आप चेयर पर चिल्ला रहे हैं। मैं इस व्यवहार की निंदा करता हूं। क्या कोई ऐसे आचरण को बर्दाश्त कर सकता है?’
साधा विपक्ष पर निशाना
जगदीप धनखड़ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ विपक्ष को लगा रहा है कि सिर्फ उन्हें ही दुख हुआ है। विनेश के लिए पूरे देश को दुःख हुआ है। हर कोई अपनी बात को रख रहा है। इस मुद्दे पर राजनीति करना विनेश का अपमान है। उसे अभी बहुत आगे जाना है।’