मेरठ। सोमवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र रजपुरा पर समेकित शिक्षा शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के अभिभावक के लिए एक दिवसीय अभिभावक परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उदघाटन खंड शिक्षा अधिकारी रजपुरा सुरेंद्र सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने द्वीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त अभिभावकों का स्वागत कर उनसे अधिकाधिक संख्या में दिव्यांग बच्चों का नामांकन विकास खण्ड के परिषदीय विद्यालयों में कराने का आह्वान किया गया।
रिसोर्स पर्सन शिवकेश व पूनम विश्नोई द्वारा अभिभावकों को दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के साथ उनकी शैक्षणिक गतिविधियों के विषय पर प्रकाश डाला गया। स्पेशल एजुकेटर विवेक कुमार और गौरव शर्मा द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में बीआरसी से धीरज, दीपक, अवनीश आदि का सहयोग रहा।