Papa beat mom to death: रोते-रोते बच्ची ने मामा को बताई रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना, जांच में जुटी पुलिस

Share post:

Date:

  • ‘पापा ने मम्मी को पीट-पीट कर मार दिया’,
  • पुलिस के खड़े हो गए रौंगटे।

आगरा। ताजनगरी के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र की दाऊ जी विहार कालोनी में एक महिला की मौत हो गई। जिस पर मायके पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। जगदीशपुरा थाना पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भाई का आरोप है कि भांजी ने अपनी मां की हत्या की पूरी जानकारी दी थी। उसने बताया था कि, ‘पापा ने मम्मी को पीट-पीट कर मार दिया’। मगर, अब बच्चों से हमें बात भी नहीं करने दी जा रही है।
इस बारे में जगदीशपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक आनंदवीर ने बताया कि, आरोपी पति और ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

सदर थाना क्षेत्र में सेवला के सरस्वती विहार में खत्ता कालोनी निवासी गोविंद ने बताया कि, 24 वर्षीय बहन कविता की शादी 27 फरवरी 2020 को जगदीशपुरा के दाऊजी विहार कालोनी के हरिओम से की थी। शादी में अपनी हैसियत से अधिक खर्च किया था।

बहन कविता की तीन वर्ष की बेटी वंशिका और 10 माह का बेटा आदित्य है। शादी के बाद से ही पति हरिओम, सास लालो, ससुर दौलतराम और नंद बबिता दहेज की मांग को लेकर परेशान करते थे। जब हम एक मांग पूरी करते तो उसके साथ ही दूसरी मांग करके मारपीट की जाती थी।

जगदीशपुरा थाना पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह 11 बजे हरिओम ने पत्नी की तबीयत खराब होने की सूचना ससुरालीजनों को दी थी। दोपहर करीब ढाई बजे मायके पक्ष के हरिओम के घर पहुंचे। इससे पहले की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

पीड़ित गोविंद का कहना है कि, जब वो मौके पर आया तो भांजी वंशिका ने बताया कि, पापा ने मम्मी को पीट-पीट कर मार दिया है। इसके बाद ससुराल पक्ष ने मौका देखकर दोनों बच्चों को वहां से हटा दिया। कविता के पिता किशन सिंह ने पुलिस को दहेज हत्या की तहरीर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Meerut Mahotsav: कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में समां बांधा

- मेरठ पब्लिक स्कूल के कार्यक्रमों की धूम रही, -...

मेरठ महोत्सव की भव्य शुरुआत, गणपति वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रान्तिधरा में पहली बार आयोजित हो...

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...