शारदा रिपोर्टर मेरठ। कचहरी परिसर के बाहर बनी पार्किंग में खड़ी एक कार के सीएनजी टैंक से सीएनजी लीक होने पर हडकंप मच गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने लगातार पानी डालकर हादसे होने से बचाए रखा। काफी देर बाद कार मालिक के आने पर कार को वहां से हटवाकर मैकेनिक के माध्यम से ठीक कराया। इस दौरान अफरातफरी का माहौल बना रहा। वहीं किसी अनहोनी को रोकने के लिए पुलिस ने कुछ देर के लिए रूट भी डायवर्ट कर दिया।