- राजपूत महासभा के पदाधिकारियों ने विरोध में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
- बार-बार धमकियां मिलने के बाद भी सुरक्षा नहीं मिलने पर जताया रोष।
शारदा न्यूज, संवाददाता।
मेरठ। जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष दादा सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिन दहाड़े गोली मारकर निर्मम हत्या के बाद जिले के राजपूत समाज में आक्रोश पनप रहा है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए राजपूत समाज के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
Meerut / करणी सेना अध्यक्ष की हत्या के विरोध में प्रदर्शन | Video || sharda news
बुधवार को बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग जिलामुख्यालय पर डीएम दीपक मीणा से मिलने पहुंचे। उन्होंने जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिनदहाडे निर्मम हत्या पर विरोध जताया। इसके साथ ही मांग की गई कि घटना में शामिल हत्यारों व साजिश रचने वालों का एनकाउंटर किया जाए। कई दिनों से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को मिलने वाली धमकियों के बाद उनके द्वारा कई बार सुरक्षा मांगने के बाद भी उनको सुरक्षा प्रदान नहीं की गई। धमकी मिलने के बाद सुरक्षा प्रदान नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ साजिश रचने एवं जानबूझकर हत्या कराने का मुकदमा चलाने की मांग की गई।