आवास एवं विकास परिषद द्वारा जागृति विहार एक्सटेंशन में करेगा 1500 फ्लेटों की बिक्री।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। अगर आप भी अपना घर लेने की सोच रहे हैं, लेकिन बढ़ती महंगाई को लेकर चिंतित हैं। कैसे कम बजट में आप एक अच्छा मकान या फ्लैट ले पाएं, तो ऐसे सभी लोगों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देश के अनुसार जल्द ही आवास विकास परिषद मेरठ द्वारा विभिन्न वर्ग मीटर की फ्लैट की बिक्री की जाएगी। जिसको लेकर जल्द ही दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।
अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि मेरठ आवास विकास परिषद द्वारा जागृति विहार एक्सटेंशन में लगभग 1400 से अधिक फ्लैटों की बिक्री के लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ऐसे में जो भी फ्लैट लेने का सपना देख रहे हैं, वह सभी इस योजना के अंतर्गत फ्लैट ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि आठ लाख रुपए से लेकर लेकर 40 लाख रुपए की कीमत तक के फ्लैट बिक्री के लिए रखे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 32 मिनट वर्ग मीटर, 57 वर्ग मीटर, 64 वर्ग मीटर और 100 वर्ग मीटर के फ्लैट की बिक्री के लिए जल्दी प्रक्रिया को शुरू की जायेगी। इनकी कीमत की अगर बात की जाए तो 8 लाख 24 हजार 698 रुपए से लेकर 40 लाख 97 हजार 461 रुपए तक वर्तमान समय में निर्धारित है। हालांकि समय-समय पर सरकार द्वारा विभिन्न स्कीम भी चलाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन के तौर पर 5 प्रतिशत शुल्क पहले जमा करना होता है।
उन्होंने बताया कि आवेदन के पश्चात अगर 60 दिन में एक मुश्त भुगतान संबंधित व्यक्ति द्वारा कर दिया जाता है, तो उसे कुल मूल्य पर 5 प्रतिशत तक की छूट भी उपलब्ध कराई जाती है। ऐसे में जो भी फ्लैट लेना चाहते हैं, वह सभी समय-समय पर उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद का विजिट करते रहें। जिससे कि जैसे ही योजना के तहत फ्लैट बिक्री किए जाएं. उनको फ्लैट मिल सके। पूरी प्रक्रिया आॅनलाइन माध्यम से ही संचालित की जाती है।