– शुक्रवार सुबह टूरिस्ट बस और ईको कार में हुई टक्कर


शारदा न्यूज रिपोर्टर

मेरठ। शुक्रवार तड़के मेरठ बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग 334 पर खरखौदा कट के समीप टूरिस्ट बस ने क्रॉसिंग से पर हो रही कर को टक्कर मार दी। जिसमें ईको कार सवार एक युवक की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 04:20 बजे हाइवे पर खरखौदा कट के पास एक टूरिस्ट बस यूपी22एटी/0622 और मेरठ की ओर से आ रही ईको गाड़ी यूपी 17 एटी/8249 में आमने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ईको कार के परखच्चे उड़ गए और वह पलट गई। इस टक्कर में ईको चालक 26 वर्षीय मुकुल पुत्र योगेंद्र निवासी ग्राम भदौड़ा थाना रोहटा की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना घने कोहरे के कारण हुई। पुलिस की सूचना पर शुक्रवार सुबह मृतक पक्ष के लोग थाना पहुंच गए तथा इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here