शामली। कैराना में अपनी मां के साथ शामली ननिहाल में आए डेढ़ वर्षीय मासूम की पानी से भरे भिगोने में डूबने से मौत हो गई। मासूम की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। बाद में परिजनों ने शामली में ही बालक के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।

 

नगर की ब्लॉक कालोनी निवासी गुलशेर ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता है। गुलशेर के दो बेटे तथा एक बेटी है। गुलशेर की पत्नी अपने बच्चों को साथ लेकर शामली के मोहल्ला राजनगर में अपने मायके में गई हुई थी। शनिवार को गुलशेर शामली अपनी ससुराल पहुंचा तथा अपनी पत्नी व बच्चों को भट्ठे पर ले जाने लगा। इस दौरान गुलशेर ने घर के आंगन में रखे पानी के भिगोने के पास अपना सिर झुका कर अपना मुंह धोया और बाहर चला गया। अपने पिता को भिगोने के पानी से मुंह धोते देख डेढ़ वर्षीय मासूम अब्दुल आहाद भी पानी के भिगोने के पास जाकर सिर झुका पर चेहरा धोने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान मासूम सिर के बल पानी के भिगोने में गिर गया। काफी देर तक मासूम सिर के बल पानी के भिगोने में पड़ा रहा। बाद में घर के लोगो ने बालक को पानी के भिगोने से बाहर निकाला लेकिन तब तक बालक की मौत हो चुकी थी।

मासूम की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। बाद में परिजनों ने शामली में ही मासूम के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here