- ‘मेरे विनती है कि मेरा पूरा बयान दिखाया जाए’: अमित शाह
Union Minister Amit Shah: बुधवार को कांग्रेस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बरसे। उन्होंने कहा ‘जिन्होंने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया, वे भ्रम फैला रहे’ है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “जब लोकसभा और राज्यसभा में पक्ष और विपक्ष होते हैं तो दलों, वक्ताओं का नजरिया अलग-अलग होता है। लेकिन एक बात समान होती है कि बात तथ्यों के आधार पर होनी चाहिए। कल से कांग्रेस ने जिस प्रकार तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर रखने का प्रयास किया है वो निंदनीय है। मैं इसकी निंदा करता हूं।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “जब संसद में चर्चा चल रही थी, तो यह साबित हो गया कि कांग्रेस ने किस तरह बाबा साहेब अंबेडकर का विरोध किया। किस तरह कांग्रेस ने बाबा साहेब की मृत्यु के बाद भी उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की… जहां तक भारत रत्न देने की बात है, कांग्रेस के नेताओं ने कई बार खुद को भारत रत्न दिया है। नेहरू जी ने 1955 में खुद को भारत रत्न दिया, इंदिरा गांधी ने 1971 में खुद को भारत रत्न दिया और बाबा साहेब को 1990 में भारत रत्न मिला, जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में नहीं थी और भारतीय जनता पार्टी द्वारा समर्थित सरकार थी… अंबेडकर के प्रति नेहरू की नफरत जगजाहिर है”
अमित शाह ने खरगे को दिया जवाब
अमित शाह ने कहा, कम से कम खरगे जी को तो अपने दायित्व समझना चाहिए था… आपको तो कम से कम कांग्रेस को सपोर्ट नहीं करना चाहिए था. आप राहुल गांधी के दवाब में विरोध करने में शामिल हुए।
‘मेरे विनती है कि मेरा पूरा बयान दिखाया जाए’
अमित शाह ने कहा, “मैं हमेशा अंबेडकर की राह पर चला हूं. मेरे विनती है कि मेरा पूरा बयान दिखाया जाए. कांग्रेस ने झूठ फैलाया है।”
सारे लिगल ऑप्शन बीजेपी तलाशेगी- अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, सारे लिगल ऑप्शन बीजेपी तलाशेगी. खरगे जी मेरी इस्तीफा मांग रहे हैं. शायद मैं दे भी दूं. अभी उनको 15 साल वहीं बैठना है।
दूधका दूध पानी का पानी हो- अमित शाह
अमित शाह ने कहा, आज मैं इसलिए आया हूं क्योंकि दूध-का दूध पानी का पानी हो. तथ्य पर चैलेंज देने के लिए उनके पास कुछ भी नहीं है. अब वे मेरे भाषण को एडिट कर गलत तरीके से फैला रहे हैं।
सत्य के पक्ष में बोले- पीएम मोदी
अमित शाह ने कहा, अब जनता कांग्रेस को जान गई है. जनता एक ही तरह के झूठ और भ्रम पर अब भरोसा नहीं करेगी. पीएम मोदी ने सत्य के पक्ष में अपनी बातों को रखा. हमारी बात में सत्य मुद्दों को साथ खुद खड़ा है।
‘मेरे कारण अरविंद केजरीवाल संविधान की बात करने लगे’
अमित शाह ने कहा, मेरे कारण अरविंद केजरीवाल संविधान और बाबा साहेब का सम्मान करने लगे वहीं बहुत बात है. खरगे जी को आत्म मंथन करने की जरूरत है. मैं सपने में भी बाबासाहेब का अपमान नहीं कर सकता