इस्माइल कालेज में रुटस एंड विंग्स समागम समारोह आयोजित
शारदा रिपोर्टर मेरठ। इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज मेरठ के सुरेंद्र प्रताप सभागार में पुरातन छात्राओं का रूटस एंड विंग्स समागम समारोह आयोजित किया गया। प्रकरण के अनुरूप इसमें सभी वर्षों की पुरातन छात्राओं को आमन्त्रित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष मुख्य अतिथि डाक्टर अलका तिवारी फाइन आर्टस विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय , प्रबंधक समिति सदस्य एवं प्राचार्य प्रोफेसर अनीता राठी के कुशल नेतृत्व में पुरातन छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया। जिसमें सरस्वती वंदना, फनी डान्स, नये पुराने फिल्मी गानों पर मनमोहक प्रस्तुति दी ।
सभी छात्राओं अपने संस्मरण प्रस्तुत किए तथा नवीन छात्राओं का मार्गदर्शन भी किया। पुरातन छात्राएं वर्षों बाद शिक्षिकाओं से मिलने पर भाव विह्वल हो गयीं तथा अपनी मित्र मंडली में हर्ष एवं जोश से प्रफुल्लित दिखीं।
कार्यक्रम का संचालन पुरातन छात्र समिति की सचिव डाक्टर शाजिÞया ने किया। प्राचार्य प्रोफेसर अनीता राठी ने कहा, हमें अपने पूर्व छात्रों को एक साथ लाने और उन्हें अपने कॉलेज के दिनों की यादों को ताजा करने का अवसर प्रदान करने में गर्व हो रहा है।
यह कार्यक्रम हमारे पूर्व छात्रों के लिए एक अद्वितीय अवसर था जिसमें उन्होंने अपने अनुभवों और यादों को साझा किया। पुरातन छात्रा हेमा अग्रवाल इंडिया टीवी सीनियर रिर्पोटर ने कहा कि मैं इस कार्यक्रम में आकर बहुत प्रसन्न हूं तथा महाविद्यालय की प्रगति एवं उन्नति से मन को बहुत खुशी मिली।
इस अवसर पर महाविद्यालय की सभी प्रवक्तागण उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन डा शाजिÞया द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन पर पुरातन छात्राओं को बडिंग इंटरप्रोनोर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मधुर स्मृतियों के साथ पुरातन छात्राएं विदा हुई। कैरियर काउंसलिंग एवं प्लैसमेंट सैल प्रभारी, डाक्टर ममता सिंह का सहयोग रहा।