शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ कॉलेज के सेल्फ फाइनेंस विभाग में कॉलेज के अवैतनिक मंत्री विवेक कुमार गर्ग के नेतृत्व में एक सभा आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य 23 दिसंबर को मेरठ कॉलेज में एक विशाल पुरातन छात्र दिवस सम्मेलन आयोजित करना था। इस सभा में और इसके बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की प्रत्येक वर्ष 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस की तिथि को ही मेरठ कॉलेज में पुरातन छात्र दिवस सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है की भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह का भी जन्म दिवस 23 दिसंबर को होता है और यह सर्वाधिक महत्वपूर्ण बात है की चौधरी चरण सिंह स्वयं मेरठ कॉलेज मेरठ के पुरातन छात्र रहे थे। उन्होंने 1927 में मेरठ कॉलेज से एल एल बी की पढ़ाई की थी। मेरठ कॉलेज ने देश को प्रधानमंत्री से लेकर सेना के जवान तक दिए हैं। मीडिया को संबोधित करते हुए कॉलेज के सचिव ने बताया कि यदि कोई भी गणमान्य व्यक्ति या पुरातन छात्र अपने नाम से या अपने संबंधी के नाम से मेरठ कॉलेज के किसी विभाग में मेधावी, कर्तव्यनिष्ठ और जरूरतमंद छात्र को छात्रवृत्ति देना चाहते हैं तो महाविद्यालय के छात्रवृत्ति कोष में एक लाख रुपए जमा करके छात्रवृत्ति का शुभारंभ कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि यह छात्रवृत्ति 7000 प्रतिवर्ष होगी और इसकी अवधि 15 वर्ष तक चलेगी। इस हेतु छात्र का चयन विभाग के अध्यक्ष के नेतृत्व में टीचर कमेटी करेगी। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ नीरज कुमार ने बताया कि इस सभा में अनेक गणमान्य पुरातन शिक्षक भी शामिल हुए जिनमें केडी शर्मा, के पी सिंह, के एन त्यागी, के के मित्तल, डीके जैन एवं ए एम बेंद्रे जैसे प्रसिद्ध प्रोफेसर थे। 23 दिसंबर को होने वाले इस कार्यक्रम के लिए एक कमेटी भी गठित की गई है जिसमें डॉक्टर भूपेंद्र सिंह, डॉक्टर प्रवीण दुबलिश, डॉक्टर चंद्रशेखर भारद्वाज एवं प्रो प्रगति रस्तोगी शामिल हैं।