– ब्लैकमेल कर मांगी 10 लाख की रंगदारी, बिजनौर के दंपती पर दर्ज हुआ मुकदमा
बिजनौर। दंपती ने अमरोहा की भाजपा नेत्री के अश्लील फोटो बनाकर कोरियर से भेजे और 10 लाख की रंगदारी मांगी। रुपये न देने पर फोटो वायरल करने और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ जबरन वसूली और मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है।
महिला भाजपा नेता के अश्लील फोटो बनाकर बिजनौर के दंपती ने उनके घर कोरियर से भेज दिए। ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रुपये नहीं देने पर अश्लील फोटो को रिश्तेदारियों में भेजकर बदनाम करने की धमकी दी गई। पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की बात कही।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने बिजनौर के पति-पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अमरोहा में रहने वाले व्यापारी की पत्नी भाजपा नेता हैं। वह अपने समाज के एक संगठन में पदाधिकारी और एक बीमा कंपनी की एजेंट भी हैं। आरोप है कि बिजनौर जिले के शिवाला कलां थानाक्षेत्र के झुझैला के रहने वाले मुकुदेव शर्मा ने उनकी नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख रुपये नकद लिए थे।
बाद में उसने न तो नौकरी लगवाई और न रुपये वापस किए। यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। आरोप है कि इसी रंजिश के चलते मुकुदेव शर्मा ने अपनी पत्नी प्रियंका त्रिपाठी के साथ मिलकर महिला भाजपा नेता के अश्लील फोटो बना लिए और कोरियर के माध्यम से उनके घर पर भेज दिए।
इतना ही नहीं एक पेपर पर अपशब्द भी लिखकर भेजा। मुकुदेव शर्मा लगातार फोन पर मुकदमा वापस लेने के लिए धमका रहा है। अश्लील फोटो रिश्तेदारियों में भेजने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांग की। रुपये नहीं देने पर अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की भी धमकी दी है।
दंपती की हरकतों के कारण महिला भाजपा नेता मानसिक रूप से परेशान हैं। पीड़ित महिला भाजपा नेता ने मामले की शिकायत एसपी अमित कुमार आनंद से की। सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि मामले में आरोपी मुकुदेव शर्मा और उसकी पत्नी प्रियंका त्रिपाठी के खिलाफ जबरन वसूली करने और किसी व्यक्ति के सम्मान को ठेस पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।