एनटीए ने री-शेड्यूल्ड यूजीसी नेट एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड किये जारी, जानें एग्जाम डेट एवं टाइमिंग

Share post:

Date:

  • 21 एवं 27 जनवरी को होनी है परीक्षा।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा को 21 जनवरी एवं 27 जनवरी को आयोजित करवाया जायेगा। इन डेट्स में होने वाले एग्जाम के लिए एनटीए की ओर से उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गये हैं। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र शनल टेस्टिंग एजेंसी की आॅफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।

एग्जाम डेट एवं टाइमिंग

आपको बता दें कि परीक्षा निर्धारित सेंटर पर 21 एवं 27 जनवरी को करवाई जाएगी। 21 जनवरी को परीक्षा सुबह की शिफ्ट में 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी वहीं 27 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा दूसरी शिफ्ट में अपरान्ह 3 बजे से लेकर शाम 6 बजे संपन्न करवाई जाएगी।

एडमिट कार्ड इन स्टेप्स से करें डाउनलोड

यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको लिंक पर क्लिक करना है।
अब अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन नंबर, डेट आॅफ बर्थ एवं दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट करना होगा।
इसके बाद प्रवेश पत्र ओपन हो जाएगा जिसे आप डाउनलोड करके उसके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

एग्जाम में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थी केंद्र पर एडमिट कार्ड की प्रति एवं एक वैलिड ओरिजिनल पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, बिना एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी, ऐसे में आप एग्जाम देने से वंचित हो जायेंगे।

उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि 21 जनवरी को इंडियन नॉलेज सिस्टम, मलयालम, उर्दू, लेबर वेलफेयर/ पर्सनल मैनेजमेंट/ इंडस्ट्रियल रिलेशन/ लेबर एन्ड सोशल वेलफेयर/ ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, क्रिमिनोलॉजी, ट्राइबल एंड रीजनल लैंग्वेज/ लिटरेचर, फॉक लिटरेचर, कोंकणी एवं पर्यावरण अध्ययन विषयों की परीक्षा वहीं 27 जनवरी को संस्कृत, मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म, जापानी, परफॉर्मिंग आर्ट्स- डांस/ ड्रामा/ थिएटर, इलेक्ट्रॉनिक साइंस, वूमेन स्टडीज, लॉ एवं नेपाली विषयों की आयोजित की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...

मेरठ: दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, हुआ पथराव, जांच में जुटी पुलिस

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट स्थित शाहजहां कॉलोनी में...