– बिजली चोरी केस, विभाग ने लगाया है 1.91 करोड़ का अर्थदंड
संभल। सांसद के दीपा सराय स्थित मकान में पकड़ी गई बिजली चोरी मामले में 1.91 करोड़ का जुमार्ना लगाया गया है। बिजली विभाग में इस मामले की सुनवाई चल रही है। शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई की जानी थी लेकिन हो नहीं सकी। अधिशासी अभियंता के कार्यालय में सांसद के अधिवक्ता मोहम्मद नईम पहुंचे थे लेकिन अधिशासी अभियंता (विद्युत) से मुलाकात नहीं हो सकी।
सांसद के अधिवक्ता का कहना है कि हमारी ओर से जो पत्र देकर पूछा गया है कि जो जुमार्ना 1.91 करोड़ का लगाया गया है वह किस आधार पर लगाया है। यदि इसका जवाब बिजली विभाग की ओर से मिल जाता है तो उसके अनुसार जवाब दाखिल किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर इस मामले में अधिशासी अभियंता से संपर्क करना चाहा तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। मालूम हो सांसद के दीपा सराय स्थित मकान में हुए अवैध निर्माण मामले में सुनवाई 18 मार्च को होगी।