नॉर्थ जोन अंडर-19 हाकी चैंपियनशिप का आयोजन

Share post:

Date:


शारदा न्यूज़, मेरठ। शनिवार से डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर द्वारा सीबीएसई द्वारा नॉर्थ जोन हॉकी अंडर-19 ब्वायज़ एंड गर्ल्स चैंपियनशिप का शुभारंभ कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ।

प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड कि लगभग 22 टीमों के 360 खिलाड़ी शामिल हुए।

 

तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर के कर कमलों द्वारा हुआ। गेस्ट ऑफ ऑनर के रुप में डॉ अल्पना शर्मा रीजनल ऑफिसर डीएवी स्कूल यूपी जोन, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रोमियो जेम्स, डॉ पारूल चौधरी प्रधानाचार्या अशोका एकेडमी व अश्विनी गुप्ता मौजूद रहे।

 

प्रतियोगिता के उद्घाटन से पहले पर्यावरण सुरक्षा का प्रतीक पौधा, शॉल तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। इस दौरान डीएवी के बच्चों ने ‘आरंभ है प्रचंड’ गीत पर नृत्य कर समा बांध दिया।

 

डॉ अल्पना शर्मा ने डीएवी परिवार सीबीएसई की ओर से मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, मीडिया मैनेजर, कोच तथा ऑफिशल्स के साथ आने वाली सभी टीमों का गर्म जोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज नेशनल-इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ी कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम की शोभा बढ़ा रहे है।

 

मुख्य अतिथि डा. सोमेंद्र तोमर ने प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि आप हमारे देश की भावी पीढ़ी हैं, आपके स्नेह निमंत्रण को स्वीकार कर मैं स्वयं को कृतज्ञ महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का मुख्य हिस्सा है। खेल भावना हमें अनुशासन, सहयोग, मैत्री, सद्भावना आदि अनेक गुणों को सिखाती है। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यहां अनुशासन, एथिक्स एवं वेद का सुंदर समन्वय देखने को मिला है जो खिलाड़ियों के लिए संजीवनी के समान है। रोमियो जेम्स ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रवीण शर्मा को याद किया तथा ‘दिल लगाओ हॉकी से’ का नारा दिया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने आसमान में गुब्बारे उड़ा कर खेलों कि शुरुआत की।

 

पहले दिन हुए मैचों में श्रीठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय गाजियाबाद ने सेंट मैरीज़ स्कूल रामपुर को 5-0 से हराया। जेकेजी इंटरनेशनल गाजियाबाद ने बीआर इंटरनेशनल मेरठ 5-0 से हराया। जबकि अंडर-19 ब्वायज़ मैचों में लायंस फातिमा एकेडमी वाक आउट व बीआर इंटरनेशनल मेरठ को वाक ओवर मिला। दूसरे मैचमें प्लैटिनम वैली इंटरनेशनल स्कूल गाजियाबाद को ग्रीनवुड स्कूल रामपुर ने 1-0 से हराया।

जबकि सेंट एंथोनीज़ स्कूल को सम्राट इंडियन मॉडल स्कूल ने 3-0 से हराया।

सन वे स्कूल ने गुरुकुल द स्कूल गाजियाबाद को 3-0 से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचा

ज्ञान प्रकाशचैंपियंस ट्रॉफी में आज की रात दुबई में...

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...