शारदा रिपोर्टर मेरठ। खरखौदा थाना क्षेत्र के अधिवक्ता पर 15 अगस्त को हुए जानलेवा हमले के मामले में कार्रवाई न होने से नाराज अधिवक्ताओं ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
गांव नालपुर के रहने वाले कृष्ण पाल जिंदल अधिवक्ता है और वह मेरठ कोर्ट में प्रैक्टिस भी करते हैं अधिवक्ता कृष्णपाल का कहना है कि वह 15 अगस्त को सुबह मेरठ हापुड़ रोड स्थित अपनी जमीन पर हो रहे निर्माण को देख रहे थे। तभी अचानक गांव के रहने वाले आदेश कुमार ने लोहे की रोड से जान से मारने की नियत से सिर पर हमला बोल दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पीड़ित अधिवक्ता ने आरोपी के खिलाफ खरखोदा थाने में शिकायती पत्र दिया था।
लेकिन थाना पुलिस ने आरोपियों पर कार्यवाही नहीं की, इसी को लेकर सोमवार को एसएसपी आॅफिस पर पहुंचे दर्जनों अधिवक्ताओं ने हंगामा करते हुए बताया कि आरोपी अपने एक पुलिसकर्मी रिश्तेदार की धमकी दे रहा है। एसएसपी ने मामले की जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।