शारदा रिपोर्टर मेरठ। लेडीज क्लब, मेरठ की मीटिंग भगवान पैलेस मेरठ में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रितु मांगलिक ने की व सभी का स्वागत किया। अलका गुप्ता ने रिपोर्ट प्रस्तुत की।
मीटिंग में आगामी सत्र 2024- 2025 जो एक जुलाई 2024 से प्रारंभ होगा, के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न कराया गया। जिसमें नीता दुबलिश अध्यक्ष, सौरभ गुप्ता उपाध्यक्ष, पूनम शर्मा सचिव, बॉबी वार्ष्णेय सहसचिव, उमंग जैन कोषाध्यक्ष, तनु अग्रवाल एडिटर, पूर्व अध्यक्ष कविता वासवानी व कीर्ति गुप्ता स्टैंडिंग कमेटी सदस्य अंजलि जैन, कार्यकारिणी सदस्य पूनम रस्तोगी, रूबी रस्तोगी , निशि रस्तोगी, सरोज मित्तल, प्राची मित्तल, रूपा रस्तोगी ,नीता रस्तोगी, गरिमा रस्तोगी, उषा रस्तोगी, गरिमा सिंघल चुनी गई। अंत में अध्यक्ष रितु मांगलिक ने सभी का आभार व्यक्त किया अंत में अध्यक्ष रितु मांगलिक में सभी का आभार व्यक्त किया।