शारदा रिपोर्टर मेरठ। नीट परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह विवि के गेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सीबीआई जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
प्रदेश उपाध्यक्ष अलतमस त्यागी ने कहा कि नीट यूजी 2024 के परिणामों से राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की शुचिता पर सवाल उठ रहे हैं। इसके माध्यम से परीक्षाओं में होने वाला भ्रष्टाचार सामने आया है।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस मामले में शीघ्र सीबीआई जांच की होनी चाहिए। इसके साथ ही जल्द से जल्द दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की गई। सुमित विकल ने कहा कि एक ही सेंटर से कई टॉपर्स होने से भी परीक्षा परिणाम पर संदेह उत्पन्न हो रहा है। सहरयाब मुखिया ने कहा कि परीक्षा निरस्त कर पुन: कराई जानी चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर ने कहा कि सरकार को छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बंद कर देना चाहिए। इस दौरान यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुमित विकल, शुभम गुर्जर, फरहान चौधरी, मुश्तुजाफ चौधरी, अजीम, आरिश, अफरोज, तैय्यब, अमान, अहमद, जैद जौला, नितिन, शाद, क्रिश आदि रहे।