मेरठ। 22 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग आॅफिसर कर्नल महेश कुमार चौहान और प्रशासनिक अधिकारी मेजर ऋजु रावत के निर्देशन व रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी के निर्देशन में यूपी गर्ल्स बटालियन के कैडेट्स स्वच्छता पखवाड़ा मना रहे हैं।
प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी ने कैडेट्स को प्रेरित करते किया। इस अवसर पर आज की मुख्य अतिथि कॉलेज मेडिकल सेल की इंचार्ज व मनोविज्ञान विभाग की शिक्षिका प्रोफेसर अनुराधा ने कैडेट्स को सरकार की आयुष्मान योजना के विषय में जागरूक किया कार्यक्रम का संचालन अंडर आॅफिसर प्रीति वशिष्ठ ने किया।