शारदा न्यूज रिपोर्टर।
मेरठ। सोमवार को डीएन इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर का समापान हुआ। शिविर के अंतिम दिन संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता रैली निकाली गई जो कृष्णा पुरम, संजय कालोनी, बनारसीदास एन्कलेव से होते हुए शिविर स्थल पर समाप्त हुई ।
रैली के दौरान स्वयंसेवकों ने लोगों को रोग की रोकथाम के उपायों के बारे में जानकारी दी। साथ ही अनुरोध किया कि कोई भी व्यक्ति अनने घर व उसके आसपास पानी एकत्रित न हो दें क्योंकि उसमें डेंगू के मच्छर पैदा हो सकते है । दूसरे सत्र में शिविर का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी नरेश प्रजापति रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा. राजेश अग्रवाल, पवन त्यागी, कुलदीप कुमार, अरूण कुमार व विनीत कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कायर्कम अधिकारी रविंद्र कुमार सिंह ने किया और अंत में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।