न्यूज डेस्क– आज सोमवार (14 अक्टूबर) को भारत विकास परिषद हस्तिनापुर विकास रत्न प्रांत द्वारा बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत करने हेतु राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता रखी गई। प्रतियोगिता का आयोजन आईएमए हॉल में मेरठ शिखर शाखा के आतिथ्य में किया गया।
प्रतियोगिता में हस्तिनापुर प्रांत की 15 शाखाओं के माध्यम से 15 स्कूलों के 140 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इसमें बच्चों ने अलग अलग समूह में हिंदी एवं संस्कृत में गीत गाए गए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी पंकज कंसल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्रीय महासचिव अनुराग दुबलिश, प्रांतीय महासचिव सरल माधव, शाखा अध्यक्ष डॉ आलोक शर्मा, शाखा सचिव आलोक बंसल, राजेश अग्रवाल, रविकांत शर्मा, अशोक गुप्ता, मनोज गोयल, सुरेश चंद्र, रेनू कंसल, कुसुम बंसल, दीपा अग्रवाल, अल्पना शर्मा, बॉबी गोयल, रविचंद्रन, बसंती रविचंद्रन, आदि का सहयोग रहा।
भारत विकास परिषद प्रांतये राष्ट्रीये समहू गान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीवान पब्लिक स्कूल, दूसरे स्थान पर बाले राम बर्ज़भूषण शास्त्रीनगर एवं तीसरे स्थान पर ट्रांसलम अकेडमी मावना रोड रही।