– संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों के हनन का उठाया मामला
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा ने गुरूवार को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त को सौंपते हुए संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों के हनन का मामला उठाते हुए कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा एवं प्राय: सभी राज्यों में आरएसएस एवं सम्बंधित संगठनों द्वारा मूलनिवासी ईसाइयों के ऊपर तरह- तरह के अत्याचार, झूठा प्रोपेगंडा एवं उनके धार्मिक स्थलों में तोड़-फोड़ तथा व्यक्तिगत जीवन एवं जान माल आदि पर घोर अत्याचार किया जा रहा है। जिसकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस द्वारा इन अपराधों पर संज्ञान नहीं लिया जा रहा है, उल्टा पीड़ित पक्ष पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया जा रहा है। न्यायिक रूप से भी हालात ठीक नहीं है। वहां भी इन पीड़ि पीड़ित लोगों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। मूलनिवासियों के आवाज को दबाया जा रहा है एवं धार्मिक आधार पर खुलेआम मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है।