मुजफ्फरनगर। खतौली के समीप दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। देर रात एक्सीडेंट में स्विफ्ट कार सवार एक युवती सहित दो लोगों की मौत हो गई। इसके चलते सड़क पर जाम लग गया। जाम लगने से गाड़ियों के काफिले पर एक अनियंत्रित ट्रक चढ़ गया। इससे अलग-अलग वाहनों में सवार 15 लोग घायल हो गए।
बीती रात लगभग 1.30 बजे दून हाईवे पर गांव तिगाई के ठीक सामने साक्षी होटल के समीप स्विफ्ट कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें एक युवती सहित दो लोगों को मौत हो गई, जिनकी पहचान श्वेता और सुनील निवासी दिल्ली के रूप में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक्सीडेंट के चलते सड़क पर जाम लग गया।
इससे एक ओर से आने वाले वाहन जाम में फंस गए। जाम में कई कार आगे-पीछे खड़ी थीं। उसी दौरान दिल्ली की ओर से तेजी से आए एक अनियंत्रित ट्रक ने जाम में खड़ी गाड़ियों को रौंद दिया, जिससे अलग-अलग वाहनों में सवार प्रयाग, भरत, नताशा, भरत भूषण निवासीगण जगतपुर दिल्ली 84, अनिल और नवीन निवासीगण जहांगीपुरी दिल्ली 33 घायल हो गए।
इसके अलावा दीपक कुतुब विहार दिल्ली, दीपक यादव उत्तमनगर दिल्ली, आकाशदीप आदर्श नगर दिल्ली, बांकेलाल जोगीपुर थाना तिल्हा फैजानपुर बिहार, रोहित पटना बिहार, प्रियांश जगत गंज थाना चैत गंज बनारस, उत्सव सहारनपुर, नरेश बिहार, विकास बनारस, शारूख बनारस, बिलाल सहारनपुर घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने घायलों को रेफर कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।