मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में असामाजिक तत्वों ने गांव दिनकरपुर स्थित मंदिर में श्रीराम की मूर्ति को खंडित कर दिया। मंगलवार सुबह मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं को इसकी जानकारी हुई, तो रोष फैल गया। पुलिस बल के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले में जांच की जा रही है।
शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव दिनकरपुर में श्री दुर्गा मंदिर है। यहां मंगलवार सुबह जब ग्रामीण पूजन के लिए मंदिर में पहुंचे, तो यहां श्रीराम की मूर्ति खंडित मिली। कुछ ही देर में मंदिर पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मूर्ति खंडित करने वाले की गिरफ्तारी की मांग की गई। मौके पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई। मूर्ति खंडित होने पर लोगों में आक्रोश था। इसके बाद एसपी देहात संजय कुमार, सीओ बुढ़ाना और शाहपुर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
एसएसपी अभिषेक सिंह का कहना है कि मूर्ति खंडित करने की जानकारी मिली है। एसपी देहात के साथ ही सर्विलांस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची है और जांच कर रही है। शीघ्र ही आरोपियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात
उन्होंने कहा कि मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। फॉरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट वैज्ञानिक साक्ष्य जुटा रही है। घटना का जल्द से जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी होगी। मौके पर स्थिति सामान्य है। पुलिस तैनात कर दी गई है।