मेरठ– मेरठ के केएल इंटरनेश्नल स्कूल के म्यूजिक टीचर संजय सक्सैना (50) ने सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है टीचर ने जिटौली रेलवे ब्रिज के पास ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संजय (मृतक) गंगानगर एम 745 मकान नंबर में रहते थे।
शुक्रवार देर रात वह स्टेशन पर पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने अपनी बाइक खड़ी की और चलती ट्रेन के सामने आकर सुसाइड कर लिया। जानकारी के मुताबिक संजय किसी बात को लेकर ज्यादा तनाव में थे, पुलिस केएल इंटरनेशनल स्कूल में कोई विवाद या पारिवारिक विवाद के एंगल पर भी जांच कर रही है। पुलिस को संजय के शव के पास पर्स में घर का एड्रेस लिखा मिला। जिसकी मदद से पुलिस ने संजय के घर पर सूचना दी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया है। आगे के पहलुओं पर जांच की जा रही है।