मुंबई। एक बेरहम दिल मां ने अपनी 17 साल की दिव्यांग बेटी की हत्या कर दी। हत्या के बाद लड़की की मां-पिता और उसकी दादी ने मिलकर उसकी बॉडी को ठिकाने भी लगा दिया। जिसका वीडियो अब सामने आया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि दिव्यांग बेटी की हत्या के बाद परिवार वाले उसकी बॉडी को एक बोरिए में पैक कर घर के बाहर खड़ी कार में रखते हुए नजर आ रहे हैं। परिवार वालों की यह खौफनाक करतूत घर के बाहर सड़क किनारे लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लड़की को कार में ले जाते हुए सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद जब पुलिस की इस पर नजर पड़ी तो पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
यह मामला मुंबई से सटे ठाणे जिले का बताया जा रहा है। जहां एक 17 वर्षीय दिव्यांग लड़की को उसके परिजनों ने जहर देकर उसे मार दिया और चोरी-छिपे उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। लड़की के एक रिश्तेदार ने इस मामले की शिकायत ठाणे पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने लड़की के माता-पिता और उसकी दादी के खिलाफ हत्या, सबूत मिटाने और अपराध में मदद करने का मामला दर्ज किया है।
पार्वती अपार्टमेंट, तलोपाली, ठाणे की निवासी वर्षा रघुनंदन (42) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, मृतक लड़की यशस्वी पवार जन्म से ही विकलांग थी और अपनी मां स्नेहल पवार (35), पिता राजेश पवार और दादी सुरेखा महागड़े के साथ ठाणे के शिवाजी पथ स्थित अपने घर में रहती थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि 19 फरवरी, 2025 की रात को लड़की को किसी तरह की दवा दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई।