मां-बेटी की ट्रेन से कटकर मौत, परिवार में मचा कोहराम

Share post:

Date:

  • दवा लेने जा रही मां-बेटी की ट्रेन से कटकर मौत।
  • मां बेटी की मौत होने पर परिजनों में शोक छा गया।

बिजनौर। तीन साल की बेटी को डॉक्टर से दवाई दिलाने के बाद पैदल घर लौट रही महिला एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे मां और बेटी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मां बेटी की मौत होने पर परिजनों में शोक छा गया। रेलवे पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गांव रायपुर निवासी हारुन की पत्नी गुलअफ्शा (38) अपनी तीन वर्षीय बेटी शहरीन को साथ लेकर मौज्जमपुर नारायण में डॉक्टर के पास दवाई लेने पहुंची। दवाई लेने के बाद महिला बेटी को लेकर पैदल ही अपने घर के लिए निकली। दवाई लेकर लौटते समय महिला मौअजमपुर रेलवे स्टेशन से होकर अपने गांव की ओर जाने लगी। उस समय रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक मालगाड़ी खड़ी थी। महिला मालगाड़ी को पारकर जैसे ही दूसरे रेलवे ट्रैक पर पहुंची तभी 4617 एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। ट्रेन की टक्कर लगने से मां बेटी की मौके पर ही मौत गई।

महिला के परिजनों ने बताया कि महिला को कम सुनाई देता था। मौके पर पहुंचकर रेलवे पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला के चार बच्चे थे। जिनमें दो लड़के दो लड़की। दुर्घटना में सबसे छोटी बेटी शहरीन तीन साल की भी मां के साथ मौत हो गई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...

मेरठ: दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, हुआ पथराव, जांच में जुटी पुलिस

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट स्थित शाहजहां कॉलोनी में...