– नगर आयुक्त ने लगाई फटकार।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। पहली बार नगर निगम ने पानी का बिल जमा नहीं करने वाले करीब 42 हजार शहर वासियों को लाल नोटिस जारी किया है। लाल नोटिस के माध्यम से पानी के बिल के बकायेदारों को एक सप्ताह में बकाया भुगतान करने को कहा है। इसके बाद नगर निगम पानी का कनेक्शन काट सकता है।
नगर निगम जल-कल विभाग के माध्यम से शहर में 1.56 लाख भवनों में पानी की सप्लाई करता है, लेकिन पानी का बिल मुश्किल से 50 हजार भवन स्वामी जमा नहीं कर रहे हैं। नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने जल-कल विभाग की समीक्षा में पाया कि पानी के बिल की वसूली काफी कम है। इस पर प्रभारी जीएम जल, जल-कल विभाग के एई, जेई को सख्ती के साथ कार्रवाई का निर्देश दिया।नगर आयुक्त के निर्देश पर जल-कल विभाग अब सक्रिय हुआ है।
करीब 42 हजार बकायेदारों को जीएम(जल) ममता मालवीय के हस्ताक्षर से बकाया भुगतान का लाल नोटिस जारी किया है। नोटिस में बकायेदारों को बकाये की रकम, बकाये की अवधि की जानकारी दी है। चेतावनी दी है नोटिस प्राप्ति के सात दिनों के अंदर बकाया धनराशि का भुगतान करने को कहा है। समय पर भुगतान नहीं किया तो पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा।