SHARDA EXPRESS
CHANNEL

SHARDA EXPRESS

तापमान: चिंता मत करो जल्दी ही खूब बरसेंगे बदरा

Share post:

Date:

  • इस बार सामान्य रहेगा मानसून, लेकिन आंधी आएगी ज्यादा।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। चिंता मत करो जैसे गर्मी इस बार ज्यादा होने से इस बार तापमान सामान्य से अधिक चल रह रहा है। इसका कारण ला-नीनो है। ला-नीनो के कारण ही वैश्विक स्तर पर तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यही कारण है कि इस बार सबसे अधिक आंधी आ रही है साथ ही इस बार मानसून भी अच्छा रहेगा। हालांकि इस समय मानसून की रफ्तार धीमी है। जिस कारण से मानसून जुलाई के शुरूआत में कभी भी आ सकता है।

मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि लानीनो का असर फिर से सक्रिय हो गया है। जिस कारण दिन का तापमान सामान्य ऊपर चल रहा है सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि
ला-नीनो के असर से मौसम शुरू से ही चेंज चल रह है। फिलहाल मौसम ऐसा ही बना रहेगा। गर्मी इस बार रिकार्ड तोड़ रही है, जिस साल ला नीना का असर होता है, उस साल भारत में गर्मी अधिक रहती है और आंधी तूफान भी अधिक आते है।

इनका खतरा हर समय बना रहेता है, जैसे गर्मी बढ़ती है, और लो प्रेशर बनकर तैयार होता है और आंधी तूफान आ जाता है। ला नीनो का असर मेरठ में ही नहीं आसपास के जनपदों और वेस्ट यूपी में भी दिखाई दे रहा है। जिसके चलते मौसम बदल रहा है, कई बार आंधी भी आयी है। आसपास जिलों में तूफान भी तेज आए है।

गर्मी का असर मंगलवार को भी कम नहीं था। दिन का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड़ किया गया। दिन में चल रही हीटवेव के चलते मौसम गर्म बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कराण 19 और 20 जून को वेस्ट यूपी के सभी जिलों में हल्की माध्यम बारिश होने के आसार है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

लाखों खर्च के बाद भी कूड़ा गाड़ियों से तिरपाल गायब !

रास्ते भर धूल के साथ कूड़ा गिराती जाती...

चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाने को सौंपा ज्ञापन

शारदा रिपोर्टर मेरठ। चाइनीज मांझे के विरोध में हेल्पिंग...

भाकियू का तीन घंटे चला सदर तहसील में धरना

- एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए की दस दिन...