मेरठ– सरधना विधानसभा सीट से सपा (समाजवादी पार्टी) विधायक अतुल प्रधान मेरठ में 10 अक्टूबर से निजी अस्पताल और स्कूलों की मनमानी के खिलाफ आंदोलन की शुरूआत करने जा रहे हैं। बीती रात प्रशासन ने अतुल प्रधान के घर पहुंचकर इस आंदोलन को रोक दिया। जिसके बाद अब वो प्रशासन से अनुमति लेने के लिए एडीएम ऑफिस पहुंचे।
बता दें कि विधायक अतुल प्रधान मेरठ में आंदोलन की शुरूआत करने जा रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने कई दिन पहले से तैयारियां शुरू कर दी थी। शहर में अलग-अलग जगहों पर इस आंदोलन के होल्डिंग बैनर भी लगा दिए गए, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने इस आंदोलन पर रोक लगा दी। मंगलवार देर रात पुलिस की टीम अतुल प्रधान के घर पहुंची और आंदोलन रोकने की बात कही। वहीं अतुल प्रधान भी आंदोलन न रोकने की जिद पर अड़े रहे। इसको लेकर पुलिस प्रशासन से उनकी तीखी नौंक झोंक भी हुयी। जहां एक ओर पुलिस प्रशासन ने आंदोलन पर रोक लगा दी है वहीं अतुल प्रधान आंदोलन करने की बात कह रहे हैं।
पुलिस प्रशासन ने शासन का हवाला देते हुए आंदोलन पर रोक लगायी है। सीओ अभिषेक तिवारी ने बताया शासन ने हर तरह के धरने प्रदर्शन व आंदोलन पर रोक लगा दी है। बेहतर होगा वह आंदोलन वापस ले लें।
वहीं आंदोलन करने को लेकर जिद पर अड़े अतुल प्रधान ने कहा आंदोलन की तिथि तय हो चुकी है। उन्होंने बुधवार सुबह डीएम और एसएसपी से मिलकर निर्णय लेने की बात कही।
इसी को लेकर बुद्धवार शाम को अतुल प्रधान अपने कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन की अनुमति मांगने के लिए अधिकारियों से मिलने पहुंचे। अब देखना यह होगा कि इस आंदोलन को प्रशासन की अनुमति मिलती है या नहीं ?