– तीन बाइकों पर सवार होकर आए बदमाश।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव सिसौली में बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने एक कार सवार युवक से हथियारों के बल पर एक लाख रुपए लूट लिए। तीन बाईकों पर सवार बदमाशों ने कार को घेरकर रुकवाया और कार मालिक के साथ मारपीट के बाद लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाशों ने कार में भी तोड़फोड़ की, उन्होंने कार के शीशे तोड़ दिए। घटना के बाद बदमाश फरार हो गए। कार मालिक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।
किठौर थाना क्षेत्र के गांव असीलपुर का रहने वाला शिवम अपने दोस्तों जीशान, कादिर और इस्तखार के साथ अपनी सेंट्रो कार में सवार होकर गोकलपुर स्थित सीएनजी पंप पर अपनी सेंट्रो कार में सीएनजी डलवाने जा रहा था। जब शिवम अपनी कार लेकर मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव सिसौली गांव के पास पहुंचा तभी तीन बाइक सवार हथियार बंद बदमाशों ने कार को घेरकर रुकवा लिया, बदमाशों ने कार में सवार लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
बदमाशों ने हथियारों की नोंक पर कार के डेस्कबोर्ड में रखें एक लाख सात हजार रुपए लूट लिए। लूट के बाद बदमाशों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की और उसके शीशे तोड़ डाले। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
पीड़ित ने मामले की जानकारी मुंडाली थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई, पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द घटना के खुलासे की बात कह रही है।